मुख्य सचिव Amrit Lal Meena पहुंचे बिहटा, जाम को लेकर कही ये बात

Patna: राजधानी पटना से सटे दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य को लेकर बिहटा में बढ़ते जाम से निजात पाने के लिए बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) गुरुवार को बिहटा चौराहा पहुंचे। इस दौरान पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के अलावा पटना जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे। जहां सबसे पहले बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना (Amrit Lal Meena) बिहटा चौक पहुंचे और सड़कों पर बढ़ते जाम को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सड़कों का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश भी दिया इसके अलावा निर्माण कार्य में लगे एजेंसियों को भी काम को और तेजी से करने का निर्देश दिया।

वहीं बिहार के मुख्य सचिव ने बताया कि बिहटा चौक पर जाम एक बड़ी समस्या है। और जाम से निजात के लिए डीएम और जिले के अन्य अधिकारी निरीक्षण कर रहे है इसके अलावा बिहटा से परेव तक फोर लाइन रोड का निर्माण भी शुरू किया जाना है जिसको लेकर निरीक्षण किया गया और एजेंसी के द्वारा अभी बताया गया की 45 से 60दिन के बीच में यह कार्य पूरा किया जाएगा ।बिहटा चौक पर भी सरकार ने जमीन अधिग्रहण कर लिया है और जमीन अधिग्रहण में कोई समस्या नहीं आ रही है आगे उन्होंने कहा कि दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है और इसमें कोई समस्या नहीं आ रही है प्रशासन लगातार निरीक्षण भी कर रहा है किसान भी अपने सहमति के साथ जमीन दे रहे हैं और जो भी सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा भी दिया जा रहा है यह एलिवेटेड रोड देश का सबसे लंबा रेलवे रोड बनाया जा रहा है और जल्द बनाकर तैयार होगा जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

यह भी पढ़े: Hazaribagh Bus Accident: गड्ढे में पलटी बस, सात यात्रियों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.