Jamshedpur: झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दे विकास और भ्रष्टाचार रहा। कल यानी 23 नवंबर को इस चुनाव के परिणाम भी समाने आ जाएंगे, इसी बीच पोटका से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल लापरवाही का दंश झेल रही दिव्यांग बेहुला (Disabled Behula) सरदार पिछले 3 सालों से शौचालय में रहने को विवश हैं। कड़ी मस्कत से ग्रामीणों के पहल पर नवंबर 2023 को अकेली महिला दिव्यांग (Disabled Behula) बेहुला सरदार के नाम से अंबेडकर आवास स्वीकृत हुआ।
गांव के लोगों एवं बेहुला सरदार काफी खुश थे कि अब उनका आवास बन जाएगा, अकेली महिला वह भी दिव्यांग अपने जीवन से जद्दोजहद कर अब किसी तरह अपना घर बंता देख बड़ी खुश थी, मगर खुशी ज्यादा समय तक नहीं रह पाया बेहुला को प्रथम किस्त नवंबर 2023 को 40 हजार रूपये मिल, उसके बाद दूसरे किस्त 85 हजार के इंतजार में 1 साल बीत गए मगर अब तक उन्हें दूसरा किस्त नहीं मिल पाया हैं, जिसके कारण बेहुला आज भी शौचालय में रहने पर विवश है।
गांव के बादल सरदार ने कहा कि किसी तरह उधारी कर घर लिंटर लेबर तक बना दिया गया मगर दूसरी किस्त की फरियाद लगाते लगाते बेहुला सरदार थक चुकी है। अब सब छोड़ कर चुपचाप शौचालय में सिमट कर जिंदगी व्यतीत कर रही हैं।
वही बादल सरदार ने कहा कि यदि दूसरा किस्त समय पर मिल जाता तो कम से कम सर पर छत हो जाता और बेहुला शौचालय से घर में रह पाती, वही गांव के अर्जुन प्रमाणिक ने कहा कि यह सरासर लापरवाही है। इस लापरवाही में जो लोग दोषी है। उस पर कार्रवाई होनी चाहिए आखिर आवास योजनाएं गरीबों तक क्यों नहीं पहुंच पाती जब घर बना लेने के बाद भी उन्हें दूसरे किस्त के लिए वर्षों इंतजार करना पड़े तो काफी दुखद बात होता हैं।
यह भी पढ़े: ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहों पर Amitabh Bachchan का तीखा जवाब