Rajasthan News – राजस्थान से आई एक अचंभित कर देने वाली घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जरा ध्यान से इस रिपोर्ट पढ़ें। दरअसल एक युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों(doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद रिपोर्ट के इंतजार में शव को 4 घंटे तक डीप फ्रीज में रखा गया। बाद में शव को जब अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को दिया गया, तो वह जिंदा हो गया।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या मजाक है? तो आपको बता दें कि ये सच है और राजस्थान(Rajasthan) के झुंझुनू में ऐसा हुआ है। मृत व्यक्ति की सांसे चलती दिखी तो हड़कंप मच गया। इस मामले में लापरवाही बरते वाले तीन डॉक्टरों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
हुआ ये था कि झुंझुनू के बग्गड़ में रोहिताश नाम का एक दिव्यांग और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति मां सेवा संस्थान में रह रहा था। गुरुवार की सुबह 1.30 बजे बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए सरकारी बीडीके अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। जहां पर सीपीआर देने और फ्लैट ईसीजी आने के बाद डॉक्टर(doctors) ने रोहिताश को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया।
करीब दो घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव को अंतिम संस्कार के लिए संस्थान को शाम 5.05 बजे सुपुर्द किया गया, लेकिन अंतिम संस्कार पर ले जाने के दौरान ही मृत रोहिताश जिंदा हो गया। आनन-फानन में रोहिताश को फिर से वापस अस्पताल लाया गया। जहां उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। हालांकि, 12 घंटे बाद जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यही नहीं चिकित्सकों द्वारा बरती गई इस घोर लापरवाही के बाद अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। जिसमें चिकित्सकों ने रोहिताश की मृत्यु के कारणों का भी उल्लेख किया है। वहीं, इस मामले पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अस्पताल के पीएमओ द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गई और उन्हें सारे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक से मिली।
मामले की जांच के बाद तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है। जो सस्पेंड हुए हैं उनमें बीडीके अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश जाखड़ और डॉ. नवनीत मील शामिल हैं।
यह भी पढ़े: पशुपति पारस पर Chirag Paswan का तीखा प्रहार: “वे एनडीए में थे कब?”