झारखंड में हो गया ‘खेला’, जनता ने India gathbandhan पर जताया भरोसा

झारखंड का मिजाज सत्ता बदलने का रहा है, लेकिन ताजा रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक 81 में से 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बना चुकी है। रुझानों की माने तो सूबे में एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार की वापसी तय है।

जेएमएम 34 सीटों पर आगे चल रही है। जेएमएम की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 16, आरजेडी 04 और लेफ्ट 02 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

इस बीच जेएमएम के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा गया है- “झारखंडी एक हैं, सेफ हैं। आगे भी ना बंटेंगे – सिर्फ़ आगे बढ़ेंगे।”

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- “मैं झारखंड के लोगों से धन्यवाद कहना चाहता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे। मैं झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं।”

वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने कई बड़े चेहरों को भी नकार दिया है। जिसमें सिल्ली से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बोरियो से भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम, चंदनकियारी सीट पर अमर बाउरी, बोकारो से बिरंची नारायण, रांची से जेएमएम केंडिडेट महुआ माजी, कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, बड़का गांव से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद, बेरमो से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र पांडे, जगन्नाथपुर से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा, मुख्य रूप शामिल है।

वहीं, धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा की बात करें, तो यहाँ तीन विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन(India gathbandhan) टुंडी से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी से माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू, निरसा से माले विधायक अरूप चटर्जी ने जीत दर्ज की हैं। वहीं, धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा, झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह और बाघमारा से शत्रुघन महतो ने जीत दर्ज किया है।

बता दें कि इस चुनाव में आदिवासी अस्मिता, स्थानीय मुद्दे, मईया सम्मान योजना और हेमंत सोरेन के व्यक्तिगत नेतृत्व ने गठबंधन की सफलता में अहम भूमिका निभाया।

यह भी पढ़े: Jamtara: नाला विधानसभा सीट पर ‘साइलेंट वोटर्स’ का असर, चुनावी समीकरण में उलटफेर की संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.