Dhanbad News: झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा स्थित डिबूडीह चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को सातवें दिन भी आलू लदे ट्रकों को झारखंड में नहीं आने दिया। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू पर रोक लगाये जाने को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने गंभीरता से लिया है।
जिसके बाद आम जनता को फिलहाल इसके असर से बचाने के लिए पर्षद ने जगह-जगह सस्ता आलू उपलब्ध कराने को लेकर सुविधा केंद्र की शुरुआत की है। जहाँ से आम जनता अधिकतम पांच किलो आलू थोक भाव यानी 28 रुपये प्रति किलो की दर से आसानी से खरीद सकेंगे।
पश्चिम बंगाल से आलू की खेप नही आने से आलू की बढ़ती कीमतों को देखते हुए धनबाद बाजार समिति सचिव बिपुल कुमार सिंह ने आलू के होलसेल कारोबारियों को नो लॉस नो प्रॉफिट के आधार पर आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश दिया है। जिसके बाद बाजार समिति में दो जगहों पर थोक भाव पर आलू खरीद के लिए सुविधा केंद्र खोला गया।
इसके साथ ही बुधवार को गोविंदपुर, सरायढेला, स्टील गेट, पुराना बाजार और झरिया में भी आम जनता के लिए थोक भाव पर आलू खरीद को लेकर सुविधा केंद्र का उद्घाटन बाजार समिति सचिव बिपुल कुमार सिंह ने किया। बता दें कि इन सुविध केंद्रों पर प्रति व्यक्ति अधिकतम 5 किलो आलू 28 रुपये की दर से खरीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar: रास्ता भटक गई BSF की महिला विंग? टिहरी गढ़वाल से गंगा में राफ्टिंग करते हुए पहुंच गई आरा