Khan Sir को लेकर पुलिस उठा रही ये सवाल, क्या पुलिस एक्शन की तैयारी में?

Spread the love

Khan Sir Latest News: जी हां पटना वाले खान सर। वैसे तो वो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो चला है। खान सर की टीम की तरफ से दावा किया जा रहा है कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पटना पुलिस का कहना है कि उन्हें न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, हुआ ये कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दे दिया और खुद धरना स्थल पर पहुंच गए। बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद खान सर की टीम की तरफ से पहले बताया गया कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। बाद में कहा गया कि गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद काफी संख्या में अभ्यर्थी गर्दनीबाग थाने पहुंच गए। इसके बाद रात में पुलिस अपनी जीप में खान सर को कहीं ले जाती दिखी।

वहीं, खान सर (Khan Sir) की पीआर एजेंसी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें खान सर को पटना पुलिस द्वारा रिहा करने की बात कही गई है। इसको पटना पुलिस अपने लिए छवि धूमिल करने वाला बता रही है। इस पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि न तो उन्हें कस्टडी में लिया गया था न ही गिरफ्तार किया गया, तो रिहा करने की बात कहां से आ रही है। यह पटना पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। पटना एसएसपी ने कहा कि एजेंसी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया जा सकता हैं, क्योंकि इस तरीके से किसी भी मामले में पटना पुलिस को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े: Hemant की नई टीम में सभी करोड़पति, जानिए कैसी है Hemant की टीम 11

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.