धनबाद पुलिस ऑफिस में आज मासिक क्राइम मीटिंग (Crime Meeting) का आयोजन किया गया। जिसमे कई मामलों पर समीक्षा कर दिशा निर्देश तो दिया ही गया, अच्छे कार्य करने वाले 49 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
शनिवार को हुई क्राइम मीटिंग के बाद धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने मीडिया से बातचीत करते हुए पिछले दिनों हुई आपराधिक घटनाओं पर जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों बरवाअड्डा में हीरापुर के एक गल्ला व्यपारी अमन साव का शव मिला था, जिसे गोली मारी गई थी। उस संबंध में कुछ एविडेंस पुलिस को मिले है, जिसके आधार पर मामले का खुलासा करने का प्रयास जारी है।
वहीं शुक्रवार रात एक अन्य व्यापारी चेतन महतो पर अपराधियों ने गोलीबारी कर उन्हें घायल कर दिया था, इस संबंध में परिजनों द्वारा जिस तरह की लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी उसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद ऑर्गनाइज क्राइम में बढ़ोतरी हुई है, साथ ही साइबर क्राइम में इजाफा देखा जा रहा है, ऐसे में आज के बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है। साथ ही पेंडिंग केस के लिए जल्द से जल्द निष्पादन को कहा गया है।
वहीं जिले में एक बार फिर मोस्टवांटेड क्रिमिनल प्रिंस खान के बढ़ती गतिविधियों पर एसएसपी ने कहा कि आज के दिन में प्रिंस खान एक ब्रांड बन चुका है। कुछ जगहों पर वाकई में प्रिंस खान की तरफ से धमकियां दी गई है। डॉक्टरों को भी धमकी आई है। इस संबंध में डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत भी किया है, इस संबंध में एटीएस और स्पेशल ब्रांच के साथ बैठक की गई है। पुलिस को कुछ फोन नंबर भी मिले हैं। जिसे खंगालने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्रप्रदेश और कर्नाटका के लिए जल्द ही कूच करने वाली है। इसके बाद जिस तरह के साक्ष्य मिलेंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं धनबाद के जीटी रोड पर लगातार बढ़ रहे तस्करी के मामलों को लेकर भी पुलिस पीसीआर वैन को अलर्ट कर चौकसी बढ़ा रही है। एसएसपी ने बताया कि देश की सबसे बड़ी सड़को में से एक धनबाद जीटी रोड पर आए दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते है। पिछले दिनों मिली गुप्ता सूचना के आधार पर अवैध शराब का बड़ा खेप और मवेशी लदे वाहन पकड़े गए थे। अब गांजा तस्करी की सूचना मिल रही है। इसपर भी पुलिसिया कार्रवाई जारी है।
वहीं उन्होंने नव वर्ष को लेकर ग्राउंड लेवल पर ट्रेडिशनल पुलिसिंग, डेपुटेशन, पेट्रोलिंग बढ़ाने और टाइगर फोर्स को और एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वायरलेस बढ़ाने को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। जैसे ही वायरलेस सेट उपलब्ध हो जाएगा, वैसे ही धनबाद पुलिस और एक्टिव हो जाएगी। इसके बाद क्राइम होते ही तत्तकाल इसकी मदद से हम 10 से 20 किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर कार्रवाई कर सकेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घटना को तुरंत निष्पादन को लेकर रक्षा एप लाया जा रहा है। जिसको लेकर धनबाद के अलग-अलग जगहों पर 10 हजार क्यूआर कोड स्टिकर लगाया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि वो घटना के दौरान तुरंत 112 नंबर पर डायल करें, ताकि विक्टिम को तत्तकाल मदद मिल सके।
यह भी पढ़े: PM Modi महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रयागराज