विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच मंगलवार को सरकार ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने (One Nation, One Election) के प्रावधान वाले विधेयक को निचले सदन में पेश किया।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश ने इस विधेयक को सदन में पेश किया। जिसका विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया। वहीं One Nation, One Election को लेकर सदन में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन हुआ। सदन में मत विभाजन के बाद विधेयक को पुरःस्थापित कर दिया गया। वहीं, विधेयक पेश किए जाने के पक्ष में 269 वोट, तो वहीं विरोध में 198 वोट वोट पड़े। इसके पश्चात केंद्रीय कानून मंत्री श्री मेघवाल ने ध्वनिमत से मिली सदन की सहमति के बाद ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संसोधन) विधेयक 2024’ को भी पेश किया।
वहीं, अब वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर JPC के लिए आज या कल में लोकसभा में प्रस्ताव आयेगा। प्रस्ताव पास होने के बाद जेपीसी गठित करने का एलान किया जायेगा। उसके बाद 1 से 2 दिन में जेपीसी चेयरमैन और सदस्यों की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़े: Sambhal छोड़िए काशी में मिला ढाई सौ साल पुराना मंदिर