बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है।
साल 1994 में बैंडिट क्वीन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनोज को इंडस्ट्री में तीन दशक हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इंटिमेट सीन्स को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
यह भी पढ़े: Champions Trophy 2025: घुटनों पर आया पाकिस्तान, जान लें नया अपडेट्स
Manoj Bajpayee: वर्तमान प्रोजेक्ट्स और प्रशंसा
मनोज बाजपेई आखिरी बार डिस्पैच में नजर आए, जो 13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई। इस फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। उनके फैंस अब उनके आगामी प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Manoj Bajpayee का इंटिमेट सीन्स पर विचार
एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि इंटिमेट सीन्स करते समय उनकी झिझक दूर करने में निर्देशक कानू बहल की वर्कशॉप्स ने मदद की। उन्होंने कहा, “मैं एक गांव का लड़का हूं और बचपन से शर्मीला स्वभाव का रहा हूं। चाहे मैंने कितना भी अनुभव हासिल किया हो, यह झिझक मेरी पर्सनालिटी का हिस्सा बनी रही। इसे त्यागना मेरे लिए आसान नहीं था।”
शर्मीले स्वभाव की वजह से होती है मुश्किल
मनोज ने स्वीकार किया कि बचपन से रिजर्व नेचर के कारण इंटिमेट सीन्स करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, “मेरा व्यवहार और स्वभाव मुझे रोकता है, लेकिन यह मेरे व्यक्तित्व का सबसे अच्छा हिस्सा है। मुझे लोगों की राय की ज्यादा चिंता नहीं होती, फिर भी इस स्वभाव से बाहर निकलना मेरे लिए मुश्किल है।”