Madhya Pradesh: पूर्व RTO कांस्टेबल के घर पर मिला कुबेर का खजाना

Spread the love

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल के ठिकाने से लोकायुक्त को छापेमारी के दौरान बड़ा खजाना हाथ लगा है। इसमें सोने-चांदी और हीरे की अंगूठियां सहित नगदी भी शामिल है। छापेमारी में मिले रुपयों की संख्या इतनी अधिक है कि उन्हें गिनने के लिए मशीनें मंगाई गईं है।

बताया जा रहा है कि आरोपित पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से लोकायुक्त टीम को 2.85 करोड़ रुपये नकद, 234 किलो चांदी, लाखों रुपये के सोने-हीरे के जेवरात, 4 एसयूवी, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। छापेमारी में 8.50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हो चुका है।

बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा ने घर के भीतर चांदी की ईंटे जमीन में गाड़ रखी थीं। इतना ही नहीं, सौरभ शर्मा के करीबी चंदन सिंह की गाड़ी से बुते दिन 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 52 किलोग्राम सोना और 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ था। अभी सौरभ शर्मा के पास से 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है, 17 लाख के ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख के लेडिज पर्स और 11 लाख रुपये की हीरे की अंगूठियां भी मिली हैं।

बता दें कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा एक सरकारी डॉक्टर थे। उनका 2015 में देहांत हो गया। उसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी। हालांकि 7 साल तक नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया। इसके बाद वो कंस्ट्रक्शन के लाइन में चला गया। उसने इतनी संपत्ति कैसे बनाई? इसको लेकर अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

साथ ही आपको बताते चले कि, Madhya Pradesh के भोपाल में पिछले तीन दिनों से अलग-अलग जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। पहली कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग की तरफ से कुछ बिल्डरों पर की गई, जिनके पास से बहुत सारी बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली। कहा जा रहा है कि इसमें कुछ वरिष्ठ IAS अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस की तरफ से की गई, जो आरटीओ के एक सेवानिवृत हो चुके कर्मचारी सौरभ शर्मा के खिलाफ थी। सूत्रों की मानें तो ये दोनों कार्रवाई आपस में जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़े: PM Modi दो दिवसीय दौरे पर गए कुवैत, ‘Hala Modi’ में करेंगे शिरकत

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.