Rogue Elephants ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

Spread the love

गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में बदमाश हाथियों (Rogue Elephants) के एक झुंड ने न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया, बल्कि एक बुजुर्ग को अपने पैरों तले कुचलकर मार भी डाला। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो देर रात गांव में घुसे 4 हाथियों के एक झुंड ने इस घटना को अंजाम दिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात चार हाथियों का एक झुंड छछन्दो पंचायत के टेसाफूली गांव में घुसे थे। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने हाथियों के उस झुंड को खदेड़ा। जिसके बाद हाथियों का वो झुंड अतकी पंचायत के बेलाटांड़ गाँव मे जा घुसा। जहां (Rogue Elephants) के उस झुंड ने जमकर उत्पात मचाया।

इसी दौरान हाथी गाँव के सिकरा हेम्ब्रम के घर का दरवाजा तोड़ दिया। इस दौरान घर मे शो रहे बुजुर्ग सिकरा हेम्ब्रम डर कर भागने का प्रयास करने लगे। तभी एक हाथी ने बुजुर्ग को अपने सूंड में लपेटकर गेंद की तरह कमरे से बाहर फेंक दिया। इसके बाद अपने पांव से कुचलकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना के बाद से पूरे गांव में खौफ पैदा हो गया है।

यह भी पढ़े: PM Modi को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.