जानेमाने बॉलीवुड सिंगर (Singer Shaan) शान के मुंबई स्थित आवासीय इमारत फॉर्च्यून इन्क्लेव में मंगलवार की सुबह आग लग गई। हालांकि आग लगने के कुछ समय बाद ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। साथ ही अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नही है।
जानकारी के अनुसार Singer Shaan इस बिल्डिंग के 11 वीं मंजिल पर रहते है। हालांकि घटना के वक्त शान अपने घर पर मौजूद थे या नही इसकी जानकारी फिलहाल नही मिल सकी है। साथ शान के घर तक आग के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
घटना के घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक बिल्डिंग में आग लग गई। जिसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं Singer Shaan की तरफ से इस संबंध में फिलहाल कोई बयान नही आया है।
यह भी पढ़े: Rogue Elephants ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला