Bihar: पुरुष शिक्षक हुआ प्रेग्नेंट! मिली मैटरनिटी लिव

Spread the love

भाई बिहार (Bihar) के शिक्षा विभाग ने तो इस बार हद ही कर दी। वैसे तो अक्सर Bihar का शिक्षा विभाग चर्चे में रहता है, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने जो किया है, उसके बाद से Bihar शिक्षा विभाग और शिक्षक न सिर्फ चर्चे में है, बल्कि उनका मजाक भी उड़ रहा है।

जी हां, इस बार Bihar के शिक्षा विभाग ने एक पुरुष बीपीएससी शिक्षक को न सिर्फ गर्भवती बना दिया, बल्कि उसे मैटरनिटी लिव यानी मातृत्व अवकाश भी दे दिया। मामला हाजीपुर के महुआ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है। यहाँ बीपीएससी शिक्षक पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग ने गर्भवती बताते है छुट्टी दे दी और इसे शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया। जिसके अनुसार शिक्षक जितेंद्र सिंह फिलहाल गर्भवती हैं और वो मैटरनिटी लिव पर हैं।

Bihar Education Department's mistake

वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने गलती कबूल करते हुए कहा है कि किसी गड़बड़ी के कारण यह पोर्टल पर अपलोड हो गया है। जिसमे जल्द सुधार कर लिया जाएगा। वहीं Bihar शिक्षा विभाग की इस गड़बड़ी पर शिक्षकों में न सिर्फ आक्रोश देखा जा रहा है, बल्कि उन्हें हंसी मजाक का एक अनोखा मुद्दा भी दे दिया है।

यह भी पढ़े: Singer Shaan की बिल्डिंग में लगी आग, कोई घायल नहीं

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.