Dhanbad और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन अब 29 तक

Spread the love

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं. दिल्ली के रास्ते धनबाद (Dhanbad) और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी Dhanbad स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है। अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।

वहीं, गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28 जनवरी 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को Dhanbad से जम्मूतवी के लिए रवाना की खुलेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29 जनवरी 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से Dhanbad के लिए चलाई जाएगी।

यह भी पढ़े: Bihar: पुरुष शिक्षक हुआ प्रेग्नेंट! मिली मैटरनिटी लिव

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.