Anandita Kishor: बेस्ट ऑफ लक, DCA ने किया धनबाद की बेटी का भव्य स्वागत

Spread the love

एशिया कप अंडर 19 चैंपियन, टीम इंडिया की सदस्य रहीं धनबाद की अनंदिता किशोर (Anandita Kishor) एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल रहीं हैं। दरअसल मलेशिया में 18 जनवरी से होने जा रहे आइसीसी अंडर 19 टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अनंदिता अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं।

इसी क्रम में धनबाद अपने घर पहुंची Anandita Kishor को उसके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए आज धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कांको स्थित JSCA-SDSCA मैदान में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनकी माँ अलका सिंह भी मौजूद रही। इस सम्मान समारोह में डीसीए के तमाम पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी, डीसीए में प्रशिक्षण ले रहे जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी और बुद्धिजीवी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक एक कर अनंदिता को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं डीसीए के सदस्यों ने अनंदिता के पूर्व के दिनों को याद कर उनके मेहनत और लगन के बारे में सभी को अवगत कराया। इस दौरान डीसीए के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अनंदिता को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ उन्हें 51 हजार रुपये का गिफ्ट चेक भी दिया।

इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए अनंदिता ने इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया। वहीं उनकी माँ अलका सिंह अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो सभी बेटियां जो कुछ करना चाहती है उनकी माँ को आगे आकर उनका साथ देना चाहिए। इस दौरान डीसीए के पदाधिकारियों ने भी अनंदिता की काबलियत की चर्चा करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और धनबाद की वैसी बेटियां जो अनंदिता की तरह क्रिकेट में कुछ करना चाहती है वैसे बच्चियों को डीसीए की तरफ से मदद करने की बात कही।

यह भी पढ़े: क्रिसमस कार्यक्रम में PM Modi की भागीदारी पर विवाद: केरल की घटनाओं ने क्यों उठाए सवाल?

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.