Prince Khan गिरोह का आधा दर्जन शूटर गिरफ्तार

Spread the love

मोस्टवांटेड क्रिमिनल प्रिंस खान (Prince Khan) गिरोह का आधा दर्जन शूटर गिरफ्तार के छह शूटरों को धनबाद पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है। इन शूटरों के पास से भारी मात्रा में असलाह और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दन ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 यानी कि वृहस्पतिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रिंस खान (Prince Khan) गिरोह के कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जिसके बाद जिले की नाकाबंदी कर चकिंग शुरू की गई। इसी क्रम में केंदुआडीह थाना अंतर्गत शिमलाबहाल ब्रिज के समीप स्विफ्ट कार पर सवार राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह एवं सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिट्टू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही कतरास थाना क्षेत्र के निचितपुर रेलवे साडिंग के पास से गणेश गुप्ता एवं करण सिंह को मोटरसाइकिल से भागते वक्त पीछा कर के गिरफ्तार किया। इनके पास से भी पुलिस को हथियार मिले। वहीं अन्य सूचना पर इनके एक अन्य साथी प्रियेश कुमार सिंह को धनबाद बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में खुद को प्रिंस खान (Prince Khan) गिरोह का सदस्य बताते हुए बीते दिनों बरवाअड्डा स्थित कुर्मीडीह निवासी सीमेंट व्यपारी चेतन महतो पर गोलीबारी करने, बीते 2 दिसंबर को तेतुलमारी थाना अंतर्गत रेलवे साइडिंग पर फायरिंग करने तथा 19 दिसम्बर को प्रिंस खान (Prince Khan) के इशारे पर बलियापुर मार्शलिंग यार्ड कर्मी को गोली मारने की बात स्वीकार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए गणेश गुप्ता जो हाल ही में 26 सितंबर को जेल से जमानत पर छूटा था, वहीं इन सभी शूटरों को ऑपरेट कर रहा था। उन्होंने बताया कि सभी पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

गिरफ्तार अपराधियों में कतरास निवासी गणेश कुमार (28), कतरास निवासी राजेश बधावन उर्फ बब्लू (27), कतरास निवासी अजय कुमार सिंह (35), मधुबन निवासी करण सिंह राजपूत (21), निचितपुर निवासी बिट्टू उर्फ सागर मल्लाह (20) और पलामू निवासी देव उर्फ भीम उर्फ प्रियेश कुमार सिंह उर्फ राहुल (25) शामिल हैं। वही इनके पास से एक स्विफ्ट कार, एक पल्सर बाइक, तीन पिस्तौल, 16 जिंदा कारतूस और विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: Manmohan Singh Demise: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.