11 सेंटरों में होगी चौकीदार पद पर नियुक्ति परीक्षा

Spread the love

Dhanbad: चौकीदार (Watchman post) पद पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा रविवार, यानी 29 दिसंबर धनबाद के 11 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर के 12:30 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें लगभग 5000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए धनबाद के उप विकास आयुक्त सादात अनवर, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन एवं एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

चौकीदार पद (Watchman post) पर नियुक्ति के लिए धनबाद के खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, डीएवी हाई स्कूल दरी मोहल्ला, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला एवं अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सभी 11 सेंटरों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2311217, 2311807 एवं 100 है। जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 8:30 बजे से कार्यरत रहेगा।

यह भी पढ़े: Prince Khan गिरोह का आधा दर्जन शूटर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.