नही रहे हनुमान भक्त Acharya Kishore Kunal

Spread the love

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव सह 1972 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) का रविवार की सुबह 8 बजे हृदय गति रूकने से निधन हो गया।

सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें देर रात करीब 2 बजे महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 74 साल के Acharya Kishore Kunal का पार्थिव शरीर पटना के गोसाईं टोला स्थित उनके निवास स्थान सायण निलयम में रखा गया है। वहीं Acharya Kishore Kunal का अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 2 बजे हाजीपुर स्थित कौनहारा घाट पर किया जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी।

हनुमानजी के अनन्य भक्त रहे Acharya Kishore Kunal का पार्थिव शरीर पटना के महावीर मन्दिर होते हुए अंतिम संस्कार को जाएगा। Acharya Kishore Kunal ने महावीर मन्दिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल समेत 9 चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की।

बिहार के पूर्वी चंपारण में विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मन्दिर के निर्माण का बीड़ा भी उन्होंने उठाया था। वर्ष 2023 के 20 जून को विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसी 12 दिसंबर को उनके प्रयास से बच्चों के देश के पहले कैंसर अस्पताल महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

Acharya Kishore Kunal के प्रयास और परिकल्पना से अयोध्या के अमावा राम मन्दिर परिसर में पटना के महावीर मन्दिर की ओर से राम रसोई और सीतामढ़ी स्थित जानकी जन्म स्थान पुनौराधाम में सीता रसोई चलायी जा रही है। अयोध्या की राम रसोई में दोनों पहर में औसतन 10 हजार भक्त प्रतिनिधि निःशुल्क भोजन प्रसाद पा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Bihar Police में बड़ा फेरबदल: 62 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, पटना SSP बदले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.