सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले से सख्ती से निपटेगा प्रशासन

जामताड़ा : लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्रिटिकल मतदान केंद्रों के निर्धारण सहित सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, विधि व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी सहित अन्य बिंदुओं समीक्षा किया गया ।

यह बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों की समीक्षा करते हुए मतदान केंद्रवार विस्तृत विवरणी तैयार करने का निर्देश दिया। मतदान केंद्र को क्रिटिकल रिपोर्ट किया जा रहा है उसे ऑथेंटिक आधार पर करने की सलाह दी गई।

वहीं सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं यथा पानी बिजली शौचालयए रैंप आदि की उपलब्धता पर विमर्श किया एवं निर्देश देते हुए कहा कि जिन बूथों पर मूलभूत सुविधाओं में कुछ कमी है तो उसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देंश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य तत्परता के साथ करें। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों से कम्युनिकेशन गैप किसी भी हालत में न होए उस क्षेत्र में किस दूरसंचार कंपनी का टावर वर्क कर रहा हैए इसकी जानकारी प्राप्त करनें की बात कही गई।

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन के साथ बैठक कर सोशल मीडिया निगरानी एवं अफवाहजनक संदेश के आदान प्रदान को रोकने हेतु दिशा निर्देश के कड़ाई से अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा (Jamtara )सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती ममता मरांडीए प्रखंड विकास पदाधिकारीए एईआरओ सह अंचल अधिकारीए थाना प्रभारी एवं निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

जामताड़ा से ओम शर्मा की रिपोर्ट

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.