Nalanda में किसानों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला

Spread the love

Nalanda News: नालंदा में किसानों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला हैं। सब्जी को बीच सड़क फेंक कर जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि रामबाबू हाई स्कूल के समीप सड़क किनारे वर्षों से सब्जी बेच रहे हैं। प्रशासन अक्सर आकर लाठी डंडा चलाते हुए सब्जी को फेंक देते हैं।

पिछले 15 दिनों से दुकान लगाने से मना किया जा रहा है ना तो आसपास यहां मंडी है ताकि हम अपनी उपज को वहां ले जाकर भेज सकें इस कारण सड़क किनारे खेत के उपज को बेचने के लिए विवश है । अनधिकृत रूप से मंडी लगाए जाने के कारण इस इलाके में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है इस कारण लोगों की शिकायत पर पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें हटाया जाता है । प्रशासन द्वारा काकड़िया गांव के समीप मंडी दिया गया है । (Nalanda)

जो कि शहर से काफी दूर है वहां तक शहरवासी नहीं जाते हैं तो फिर वहां बाजार लगाने से क्या फायदा होगा। वहीं प्रशासन का कहना है कि सड़क किनारे मंडी लगाने से शहर की खूबसूरती बिगड़ रही है। अक्सर लोग जाम से परेशान रहते है। थोड़ी दूर पर मंडी के लिए जगह भी दिया गया है बावजूद यह लोग जाना नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़े: Bihar: अवैध खनन की जानकारी देने पर सरकार देगी इनाम, ट्रैक्टर पर ₹5000 और ट्रक पर ₹10,000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.