सवाल: क्या इस बैठक के बाद नाला में अब अवैध उत्खनन का कार्य हों जाएगा बंद?
जामताड़ाः जामताड़ा जिले में एकबार फिर कोयले का अवैध करोबार फलने फुलनें लगा और जिले के उपायुक्त को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। जब नाला क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला करोबार का भांडाफांड़ किया गया तब जाकर आनन फानन में प्रशासन की नींद खुली और जिले के उपायुक्त ने आज बृधवार को हर हाल में सभी प्रकार के अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने का सख्त निर्देश दिया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आज बुधवार को आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढे भरनेए लगातार जांच अभियान चलाने अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करनेए लीज धारकए सुरक्षा मानक का ध्यान रखते हुए क्रशर संचालन आदि की समीक्षा की गई। इसके अलावा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन का समीक्षा किया गया।
अवैध खनन की गतिविधियों पर हर हाल में लगाएं रोक
उपायुक्त ने कहा की किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सर्वश्री पांडेश्वर क्षेत्र में हाल में हुए अवैध खनन के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करें अन्यथा आप सबों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने महाप्रबंधक सर्वश्री पांडेश्वर क्षेत्रए नाला को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने आगे समीक्षा करते हुए कहा कि मानक का पालन करके ही खनन पट्टा दें। उन्होंने कहा कि धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं होने चाहिए इसका सतत निगरानी करते रहेंए अनियमितता पाए जाने पर नियमसंगत कार्रवाई करें।
वहीं उन्होंने जिले में क्रशर संचालन की जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा मानक का पालन करके क्रशर चलाएं। क्रशरों में कार्यरत मजदूरों के सुरक्षात्मक उपाय के अलावा प्रदूषण के रोकथाम हेतु पानी का नियमित छिड़काव करने एवं बाल मजदूरी रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा समीक्षा क्रम में उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को खनन सम्बन्धित अद्यतन जानकारी रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा बालू घाटों से बालू के अवैध उठाव एवं परिवहन न हो इसकी सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया एवं अवैध उठाव एवं परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर नियमसंगत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अवैध खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों की डोजरिंग करें
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेश्वर क्षेत्रए सर्वश्री ईसीएल के बंद पड़े खदानों में अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गढ्ढों की अविलंब भराई करने का निर्देश दियाए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न घटित हो। वहीं महाप्रबंधक पांडेश्वर क्षेत्र सर्वश्री ईसीएल को माइनिंग क्लोजर प्लानध्माइनिंग रिक्लेमेशन प्लान से संबंधित अभिलेख जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं वन क्षेत्र के चारों ओर ट्रेंच कटिंग कर वृक्षारोपण करने का निर्देश दियाए जिससे अवैध कोयला खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने खनन क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखकर अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी गड्ढों का भराई शीघ्र पूर्ण करें तथा भराई कार्य पूर्ण होने तक सीआईएसएफ बल के द्वारा निगरानी रखनेए पेट्रोलिंग करने हेतु स्थानीय थाना को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावा नियमित रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया। साथ ही गड्ढे की भराई कार्य में वन प्रमंडल पदाधिकारी को सहयोग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं एसपी माइंस के द्वारा बताया गया कि माह जनवरी 2024 में कोयला चोरी एवं परिवहन तथा भंडारण के कुल 54 मामले प्रकाश में आएए जिसमें से 01 पर प्राथमिकी दर्ज एवं 164ण्010 एम0टी0 कोयला जब्त किया गया। इसमें 05 डंपर को ब्लैक लिस्ट करने के अलावा 13 मोटरसाइकिल एवं 14 साइकिल को जब्त किया गया है। वहीं जामताड़ा रेलवे साइडिंग के कोयला लोडिंगध्कांटाघर में झारखंड गृह रखा वाहिनी के सुरक्षाबल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा साइडिंग में कोयला लोडिंग एवं अनलोडिंग स्थलों में 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया है एवं 10 अतिरिक्त कैमरा लगवाने की कार्रवाई की जा रही है।
नियमित रूप से जांच अभियान चलाएं
बैठक में जानकारी दी गई कि जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप किए गए छापेमारी की जानकारी ली एवं निर्देश दिया की सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में इस पर कड़ी नजर रखें।
कई मामलों में हुई है कार्रवाई
वहीं जिला खनन पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि अवैध खननए खनिज परिवहनए व्यापार की रोकथाम से संबंधित 28ए बालू खनिज के 45ए पत्थर खनिज 21ए स्टोन चिप्स के 13 मामलों में जुर्माना एवं प्राथमिकी हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई है।
उपायुक्त ने बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ आपसी समन्वय बनाकर अवैध खनिज परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी संवेदकों को जिंस पोर्टल ;श्रप्डडै च्वतजंसद्ध पर खनिज भंडारण अनुज्ञप्ति निबंधन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, संबंधित अंचल अधिकारी महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।