Bihar News: आरा शहर के शुभ नारायण नगर स्कूल परिसर में शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बालिकाओं द्वारा देवी गीत झिझिया एवं डांडिया नृत्य की बेजोड़ प्रस्तुति दी गयी. स्कूल की 400 छात्राओं ने ग्रुप में बंटकर एक साथ डांडिया किया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भरपूर सहयोग दिया।
झिझिया व डांडिया की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. पूरा स्कूल जय माता दी और मां अरण्य देवी के जयकारों से गूंज उठा। इससे पहले अभिव्यक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य सह नगर रामलीला समिति ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, नगर रामलीला समिति ट्रस्ट के सचिव विष्णु शंकर व अन्य अतिथियों ने किया. इसके बाद मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि प्रत्येक बच्चा मां दुर्गा का रूप है। यह रूप उनके अपने मूल्यों और संस्कृति से है। उन्होंने कहा कि जब जीत की चाहत होती है. फिर मां की पूजा की जाती है. विद्यालय निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना में भावनाओं की अभिव्यक्ति है।
Also Read: Dhanbad News: अभी अभी इंदु आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि पर चली गोली