Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

Bhojpur News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, अगले दिन हुई शिनाख्त

On: October 6, 2025 3:52 PM
Follow Us:
Bhojpur News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, अगले दिन हुई शिनाख्त
---Advertisement---

Bhojpur News: भोजपुर जिले के कुल्हड़िया रेलवे ट्रैक के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

add

मृतक की पहचान सोमवार को 48 वर्षीय गजेंद्र चौबे के रूप में हुई, जो हरिगांव निवासी थे, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मृतक के भाई विक्रम चौबे ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में किसी और से पता चला। उन्होंने बताया कि गजेंद्र ने कई सालों से उनसे बात नहीं की थी। वह लगभग पाँच साल से घर से बाहर रह रहा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक वहां कैसे पहुंचा और घटना के समय वह रेल पटरी के पास क्यों था।

परिवार पाँच साल से टाटा में रह रहा है। इसलिए परिवार को इस घटना की जानकारी नहीं थी। गौरतलब है कि रविवार को एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की खबर आई थी। जिसके बाद लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Also Read: Sharad Purnima 2025: भक्ति, स्वास्थ्य और चंद्र-आराधना का पर्व

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment