गया, 12 मार्च 2024: Bihar News: जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा, 2024 (TRE- 3) के सफल आयोजन हेतु संबंधित केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
Bihar शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 के सभी विषय की परीक्षा होगी
परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन, विधि-व्यवस्था संधारण करवाने का निर्देश दिया गया है। यह परीक्षा 15 मार्च को 2 पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 तक रहेगी, जिसमें गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 के सभी विषय की परीक्षा होगी।
Bihar News: गया ज़िले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक रहेगी इसमें सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में कुल 4560 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में कुल 4560 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गया ज़िले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केदो पर स्टेटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने निर्देश दिया ही सभी परीक्षार्थियों का प्रॉपर फ्रीस्किन किया जाए।
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं
यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार में संलिप्प्ट पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।
रिपोर्ट: ओम शर्मा