Patna: Bihar के गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा मवादियों ने परिचय के माध्यम से एक दफा फिर से लोगों को जान से मारने के फरमान जारी किए हैं।
परंतु इस बार जेडीयू खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह समेत आधा दर्जन ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है।
नक्सलियों के मौत के फरमान सुनाने के बाद सुन गुरारू थाना क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों के बीच डर का माहौल पसरा हुआ है। हालांकि सूचना मिलने के पश्चात मौके पर पुलिस पहुंचकर पर्चा को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
Bihar News: जन अदालत लगाकर सजा मौत का फरमान किया जारी
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गुर्रारू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों ने धमकी भरा पर्चा चिपकाए था। जब ग्रामीणों की नजर उसे पर पड़ी तो या खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। परिचय के माध्यम से नक्सलियों ने प्रतिबंधित जमीन खरीदने और बेचने वाले लोगों को जन अदालत लगाकर सजा मौत की फरमान जारी किया है।
जिसमें जदयू खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह, रामाशीष, संतोष पासवान, शंकर सिंह, समेत अन्य का नाम मौजूद है। वही इस घटना की सूचना के पश्चात गुरारू थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सली पर्चा को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।