Bihar News: बिहार चुनाव में सीमांचल के किले को फतह करने के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में जनता का आभार जताते हुए ओवैसी ने एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी और सशर्त समर्थन की बात कही।

Bihar News: समर्थन के लिए रखी ‘इंसाफ’ की शर्त
किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के रहमतपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा:
“मैं नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए तैयार हूं। बस शर्त इतनी है कि वे सीमांचल के साथ इंसाफ करें और यहां की बदहाली दूर करें। यहां रहने वाले मुसलमानों ही नहीं, बल्कि आदिवासियों और दलितों के साथ भी न्याय होना चाहिए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि सीमांचल की जनता ने उन्हें 5 विधायक दिए हैं और ये सभी विधायक सिर्फ अपने क्षेत्र नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल की तरक्की के लिए काम करेंगे।
विकास का रोडमैप: AMU सेंटर और डिग्री कॉलेज
ओवैसी ने अपनी पार्टी का एजेंडा साफ करते हुए कहा कि किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के सेंटर के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही, उन्होंने कोचाधामन में एक डिग्री कॉलेज खुलवाने का वादा किया। बहादुरगंज के लोहागाड़ा हाट में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाना और सीमांचल के लोगों का पलायन रोकना उनका मुख्य लक्ष्य होगा।
Bihar News: हार में भी दिखी ताकत
ठाकुरगंज की सभा में ओवैसी ने कहा कि भले ही वहां जीत नहीं मिली, लेकिन उनके उम्मीदवार गुलाम हसनैन को मिले 76,463 वोट जनता के भरोसे का प्रमाण हैं। उन्होंने दावा किया कि सीमांचल में एआईएमआईएम की सफलता की गूंज अब उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के चुनावों पर भी असर डाल रही है।
ये विधायक रहे मौजूद
ओवैसी के इस शक्ति प्रदर्शन में उनके पांचों नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे:
-
अख्तरूल इमान (अमौर)
-
मोहम्मद सरवर आलम (कोचाधामन)
-
तौसीफ आलम (बहादुरगंज)
-
मोहम्मद मुर्शिद आलम (जोकीहाट)
-
गुलाम सरवर (बायसी)






