Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शिवलीबाड़ी में कैंडल मार्च, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ उठी आवाज

On: April 27, 2025 9:08 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Nirsa: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार की संध्या को निरसा प्रखंड के शिवलीबाड़ी में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी के आह्वान पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग इस जुलूस में शामिल हुए।

कैंडल मार्च शिवलीबाड़ी से प्रारंभ होकर मैथन मोड़ स्थित देवी मंदिर होते हुए गलफरबाड़ी मोड़ तक पहुंचा। प्रतिभागियों के हाथों में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘केंद्र सरकार बदला लो’ जैसे नारे लिखे तख्तियां थीं। मार्च के दौरान लोगों ने एकजुट होकर इन नारों को जोर-शोर से दोहराया।

मार्च का नेतृत्व कर रहे जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने कहा, “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवादी हमारे देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं, लेकिन हम एकजुट होकर उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे। भारतवासी पहले भी एक थे और आज भी कंधे से कंधा मिलाकर हर मुसीबत का सामना करने को तैयार हैं।”

उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। साथ ही सीमा पर बढ़ती घुसपैठ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, जिसे पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए। कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री द्वारा कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने का दावा किया गया था, लेकिन हालिया घटना ने फिर से देश में भय का माहौल पैदा कर दिया है, जिसे समाप्त करना बेहद जरूरी है।

Also Read: रायडीह में 51 टीबी मरीजों को बांटी गई पोषण किट, सिविल सर्जन बोले – “टीबी मुक्त समाज के लिए जरूरी है सामूहिक प्रयास”

कैंडल मार्च में जिप सदस्य गुलाम कुरैशी के अलावा मुखिया तनवीर आलम, मो. कासिम, मो. सनोव्वर, काजल बाउरी, चंद्रशेखर आर्य, मो. शमशेर आलम, मो. परवेज, मो. आफताब आलम, राकेश कुमार, भास्कर, ओमप्रकाश यादव, सलीम अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर: धर्मेंद्र शर्मा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment