Pakistan पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, बिलबिलाने लगा इस्लामाबाद

Spread the love

कर्ज और कंगाली का जीवन जी रहे पाकिस्तान (Pakistan) को अमेरिका ने एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। दरअसल अमेरिका ने इसके बैलिस्टिक मिसाइल प्रोगाम में मदद कर रही 4 प्रमुख इकाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें वो संस्‍थाएं शामिल हैं, जो ऐसे हथियारों के प्रसार या वितरण में योगदान दे रही थी।

विदेश मंत्रालय ने इसपर कहा है कि Pakistan के लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से होने वाले खतरे को देखते हुए अमेरिका ने चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। बुधवार को अमेरिका ने सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स समेत चार पाकिस्तानी कंपनियों पर बैन लगाया। NDC के अलावा तीन अन्य संस्थाएं ‘अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड’, ‘एफिलिएट्स इंटरनेशनल’ और ‘रॉकसाइड एंटरप्राइज’ हैं। ये तीनों कराची में स्थित हैं। जबकि एनडीसी इस्लामाबाद में है। ज्ञात हो कि एनडीसी ने Pakistan के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए सामग्री हासिल करने के लिए काम किया है।

विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा है कि अमेरिका का यह आकलन है कि NDC पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए जिम्मेदार है। इसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। वहीं, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड ने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति के लिए एनडीसी के लिए काम किया है। एफिलिएट्स इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक-मिसाइल कार्यक्रम को लेकर एनडीसी और अन्य के लिए उपकरण खरीदे हैं। इसके साथ ही बयान में आगे कहा गया कि रॉकसाइड एंटरप्राइज ने भी Pakistan के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति के लिए एनडीसी के लिए काम किया है।

अमेरिका का कहना है कि उसने पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइल के प्रसार के खतरे को देखते हुए और जनहानि को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। वहीं, अमेरिका के इस फैसले के बाद अब कोई भी Pakistan की प्रतिबंधित कंपनियों को अमेरिकी सामान नहीं भेजा जाएगा। यही नहीं, अमेरिका के नागरिक या फिर बिजनेसमैन इनके साथ न तो जुड़ सकेंगे न ही व्यापार या नौकरी कर सकते हैं। वहीं अमेरिका के इस कदम पर पाकिस्तान की भी प्रतिक्रिया आई है। Pakistan के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इस कार्रवाई को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण’ बताया है।

यह भी पढ़े: Nishikant Dubey: ‘क्या राहुल, शर्म नहीं आती है, गुंडागर्दी करते हो’

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.