झारखंड विधानसभा चुनाव के लेकर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है। ऐसे में छठ पूजा के समाप्त होते ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार काफी तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पलामू के छत्तरपुर पहुंचे। जहां से उन्होंने न सिर्फ भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के समर्थन में वोट मांगा, बल्कि वो झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर भी जमकर बरसे।
देश में सबसे करप्ट सरकार झारखंड में- Amit Shah
छतरपुर में रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा करप्ट सरकार कही हैं तो वह झारखंड में है। मुझे बताओ पलामू वालों क्या किसी ने 350 करोड़ रुपए एकसाथ देखे हैं क्या। कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए मिले। इतने पैसों को गिनने के लिए 27 मशीनें लाई गईं। इनके मंत्री आलमगीर आलम के पीए के घर 30 करोड़ रुपए मिले।”
पलामू में गरजते हुए अमित शाह ने कहा- “झारखंड सरकार ने लोगों का पैसा अपनी जेब में डाला है। कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है। मोदी जी ने ओबीसी आयोग बनाया। उसे संवैधानिक मान्यता दिलाई। हमारे संविधान के अनुसार, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता।”
भाजपा के रहते अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा- Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा- “मैं राहुल गांधी को चेताना चाहता हूं कि आपके मन में जो भी षड्यंत्र हो राहुल बाबा, जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा। बाबा साहेब अंबेडकर ने दलित, पिछड़े और आदिवासियों को आरक्षण दिया है।”
महिलाओं को 25 हजार रुपए, बेरोजगार युवाओं को 2 हजार- Amit Shah
अमित शाह ने कहा- “बीजेपी की सरकार बनते ही हर व्यस्क माता-बहनों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। माताओं-बहनों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर भी दिए जाएंगे। दिवाली और रक्षाबंधन पर, साल में दो बार मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2000 रुपए बेरोजगारी भत्ता और पांच साल में पांच लाख रोजगार पैदा करेंगे। इसके अलावा पूरे पारदर्शी तरीके से 2 लाख 87 हजार नई बहाली करेंगे।”
पलामू के छत्तरपुर में अमित शाह की चुनावी रैली को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थें। बता दें कि छत्तरपुर के बाद हजारीबाग और पोटका में भी अमित शाह की चुनावी रैली है। वहीं जमशेदपुर पश्चिमी में अमित शाह रोड शो भी करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, CM के करीबी सहित 9 ठिकानों पर IT का छापा
Chandankiyari के मुद्दों पर BJP प्रत्याशी Amar Bauri के साथ TV45 से खास बातचीत, सुनिए क्या कहा