गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गिरिडीह में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने पारसनाथ पहाड़ और मारंगबुरु को नमन करते हुए कहा कि झारखंड के पास भरपूर प्राकृतिक संसाधन हैं, लेकिन राज्य की जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका जिम्मेदार उन्होंने राज्य सरकार को ठहराते हुए कहा कि झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी राज्य को एटीएम समझ रही है। एनडीए की सरकार आने पर यहां विकास के काम होंगे।
रैली में लोगों से बात करते हुए अमित शाह ने कहा- “पहले चरण का मतदान यहां हो गया है। 43 सीटों पर झारखंड की जनता ने वोटिंग की है। मैं आपको अभी रिजल्ट बता दूं। आप लोग कह रहे हैं तो मैं पेपर लीक कर देता हूं। पहले चरण में जेएमएम का सूपड़ा साफ हो गया है। बीजेपी की सरकार भारी मतों से आ रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- “झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हम हेमंत सोरेन को जनता के लूटे हुए पैसे को भ्रष्ट नेताओं में बांटने से रोकेंगे। जनता से लूटा गया एक-एक पैसा राज्य के खजाने में वापस किया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप आरोप लगाते हुए कहा- “झारखंड में हेमंत सोरेन की नाक के नीचे घुसपैठ होने की वजह से आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों की आबादी कम हो रही है, लेकिन कल्पना सोरेन उनसे ही वोट मांग रही हैं।”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा- “हेमंत सरकार का ध्यान झारखंड में कारखाने लगें इसके लिए नहीं है। बिजली बनकर यहां से जाए इसके लिए नहीं है। उनका ध्यान केवल और केवल घुसपैठियों को घुसाने के लिए है। यह घुसपैठ रुकनी चाहिए या नहीं? ये घुसपैठिए झारखंड में आते हैं, हमारी बच्चियों से दूसरी, तीसरी और चौथी शादी करते हैं। उनकी जमीन हड़प लेते हैं। झारखंड वालों…कमल फूल की सरकार बना दो। मैं आपको वादा करता हूं, इंसान तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।”
Rajdhanwar में चढ़ता ही जा रहा राजनीतिक पारा, निर्दलीय Niranjan Rai ने बढ़ाई दिग्गजों की धड़कन