धनबाद की बेटी अनंदिता किशोर(Anandita Kishore) ने बीसीसीआई के वीमेंस अंडर- 19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी में कमाल कर दिखाया है। टूर्नामेंट में इंडिया सी टीम का प्रतिनिधित्व कर रही अनंदिता किशोर ने अंतिम लीग मैच में इंडिया बी टीम के खिलाफ तीन विकेट झटक कर न सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच बनी, बल्कि अपने टीम को चैलेंजर ट्राफी के फाइनल मुकाबले में भी पहुंचा दिया है।
अब 30 अक्तूबर को होने वाले फाइनल मैच में अनंदिता की इंडिया सी टीम, इंडिया ए टीम से भिड़ेगी। बता दें कि बीसीसीआई के वीमेंस अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्राफी रायपुर में 24 अक्तूबर से शुरू हुआ है, जिसका फाइनल मुकाबला 30 अक्तूबर यानि कि कल इंडिया ए और इंडिया सी टीम के बीच खेला जाएगा।
सोमवार को खेले गए मैच में टाॅस जीतकर इंडिया सी ने पहले फील्डिंग चुना। इस दौरान शुरुआती दो विकेट झटक कर अनंदिता ने इंडिया बी को बैकफुट पर ला दिया। जिसके बाद इंडिया बी टीम निर्धारित बीस ओवरों में नौ विकेट पर महज 80 रन ही बना सकी। इंडिया बी के लिए जी तृषा ने 25, आयुषी शुक्ला ने 23 और अनादि तेगड़े ने 13 रन बनाए।
यह भी पढ़े: धनतेरस पर धनबाद के बाजार में होगी जमकर धनवर्षा, 500 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद
वहीं धनबाद की बेटी अनंदिता किशोर ने चार ओवर में महज 16 रन देकर 03 विकेट अपने नाम कर लिया। वहीं केसरी द्रीथी और जोशिता वीजे ने 02-02 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया सी ने महज 11.3 ओवर में छह विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 83 रन बना मैच को चार विकेट से जीत लिया।