टी20 वर्ल्डकप 2007 में विजेता टीम का हिस्सा रहे जानेमाने भारतीय स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) कभी भी गिरफ्तार हो सकते है। वो भी लाखों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में। इसको लेकर उनके नाम का अरेस्ट वारंट भी जारी हो चुका है।
न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो Robin Uthappa पर सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन करते वक्त वहां काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन से 23 लाख रुपये की कटौती करने के बाद उनके भविष्य निधि योगदान (Provident Fund Contribution) जमा नही करने का आरोप लगा है।
वहीं एक और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वारंट PF क्षेत्रीय आयुक्त शदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया था, जिसपर कर्नाटक में क्षेत्राधिकार पुलकेशिनागर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं, इसपर स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि उथप्पा के पुलकेशिनागर आवास पर नहीं होने के बाद 4 दिसंबर को निष्पादित वारंट को वापस कर दिया गया है।
वहीं पूर्व स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के क्रिकेट इतिहास पर गौर करें तो उथप्पा टी20 विश्व कप 2007 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे, इसी वर्ष महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहली बार T20 विश्व कप को जीत कर विश्व चैम्पियन बनी थी। दाएं हाथ के इस आक्रामक क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कुल 59 मैच खेलें। जिसके 54 वनडे मैचों में उन्होंने 7 अर्धशतक की मदद से कुल 1183 रन बनाए।
यह भी पढ़े: Lady Zaheer Khan: सचिन ने ढूंढ निकाला, जान लीजिए कौन है