बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri) इन दिनों हिंदू एकता यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा यूपी के झांसी में पहुंच गई है। इस दौरान किसी शख्स ने बाबा पर मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल सीधे जाकर बाबा के गाल पर लगी। इसको लेकर बाबा बागेश्वर (Bageshwar Baba) ने कहा है कि किसी ने फूल के साथ अपना मोबाइल फोन भी हमे दे दिया है, हमें मोबाइल मिल गया है। जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंका है वह मुझे मिल गया है। उन्होंने भक्तों से कहा कि वह आगे चलते रहे और यात्रा नहीं रुकनी चाहिए।
इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में लगी पुलिस भी चौंक गई। इस घटना के बाद बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri) की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, झांसी पुलिस ने एक्स पर एक ट्वीट कर बताया है कि धीरेंद्र शास्त्री पर हमला नहीं हुआ है। पुष्पवर्षा के दौरान मोबाइल लग गया। वहीं बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri) ने जनता ने बाद में बताया कि किसी श्रद्धालु-भक्त का मोबाइल लग गया था। किसी तरह की साजिश नहीं है। ये एक आध्यात्मिक यात्रा है, यहां सब कुछ ठीक है। दोनों राज्य की पुलिस अच्छा काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव संपन्न कराने आए ITBP जवान ने खुद को मारी गोली, मौत