Jharkhand News: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में गिरिडीह के गावां प्रखंड विद्युत कार्यालय के समीप पुक्कू सिंह के आवास पर रविवार की दोपहर धनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।
इन्हे भी पढे- कोयलांचल के तीन दिग्गज नेता सोमवार को करेंगे नामांकन, होगा शक्ति प्रदर्शन
इस दौरान उन्होंने एक बैठक कर वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि मै कोई नेता नहीं हूं, आपका बेटा हूं। मै 28 अक्टूबर को खोरी महुआ स्थित अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन करूंगा। इस दौरान अधिक से अधिक संख्या में वहाँ लोगों से मौजूद रहने की अपील की।
बता दें कि धनवार विधानसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है। दरअसल धनवार विधानसभा सीट पर बाबूलाल मरांडी, सीपीई एमएल के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, झामुमो के पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी और निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं निरंजन राय बाबूलाल मरांडी के करीबी भी माने जाते हैं।