रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू सहकर्मी के साथ घूस लेते गिरफ्तार

Spread the love

धनबाद के पुराने समाहरणालय में संचालित जिला अभिलेखागार यानि रिकॉर्ड रूम (Record Room) में प्रधान सहायक (बड़ा बाबू ) के पद पर पदस्थापित संजय कुमार (Sanjay Kumar) एवं उनके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को शुक्रवार को एसीबी की टीम ने साढ़े छह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट में आरोपी संजय कुमार के फ्लैट में भी दबिश दी।

हालांकि टीम को उनके घर से कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं एसीबी डीएसपी जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि दस्तावेज निकालने के नामपर रिश्वत मांगी जा रही थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता धैया निवासी मनोहर महतो ने पिछले 20 तारीख को एसीबी में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि टुंडी क्षेत्र में उनकी एक जमीन है जिसके सिलसिले में दस्तावेज निकालने को लेकर मनोहर से रिश्वत की मांग की जा रही थी। वहीं शिकायत का सत्यापन कर टीम ने कार्यालय में दबिश देकर उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इसी साल धनबाद रिकॉर्ड रूम (Record Room) से ही एक लिपिक शुवेंन्दु को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि इस साल का यह एसीबी का 11वां ट्रेप है।

यह भी पढ़ें: Prince Khan गिरोह का आधा दर्जन शूटर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.