विधायक Badal Patralekh ने करोड़ की लागत से पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Jarmundi: जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहने का दौर अनवरत जारी है। इसी कड़ी में आज चिर प्रतीक्षित ग्राम दुर्जनी और ग्राम डहुआ के बीच अजय नदी पर बननेवाले उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास जरमुंडी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) जी द्वारा किया गया। प्रखंड क्षेत्र की एक बड़ी आबादी की मांग को विधायक जी ने पूरा किया। ज्ञात हो कि इस उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य माननीय विधायक बादल पत्रलेख जी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। 8 करोड़ रुपए से अधिक लागत से बनने वालें इस पुल से जियाखड़ा पंचायत डहुआ पंचायत से एनएचक्यू 114A पर जोड़ा जाएगा।

जियाखाडा पंचायत के दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय आने में 5KM दूरी कम हो जायेगी। इस कार्य की खुशी में ग्रामीणों ने शिलन्यास करने पहुंचे विधायक बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) का बैंड बाजे के साथ फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। पुल के निर्माण कार्य की खुशी ग्रामीणों के चेहरों पर साफ देखी जा रही थी। इस अवसर पर विधायक बादल जी के साथ जियाखड़ा पंचायत के मुखिया उपेंद्र राय, डहुआ पंचायत के मुखिया दिवाकर पासवान, भंडारों पंचायत के मुखिया विमल यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अर्जुन हाजरा, कारू चौधरी, नागों राउत, जनार्दन यादव, देवेंद्र यादव, राजेश यादव, शाहबाज हुसैन, रियासत डॉक्टर, रंजीत यादव, नंदकिशोर यादव, श्रीकांत राउत, तरुण पंडित, बासुदेव पंडित, हरेंद्र यादव, बालकिशीर यादव, आलम अंसारी समेत ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।

यह भी पढ़े: JLKM में बगावत, शंकर महतो का सिंदरी से निर्दलीय दावा

खबर वही जो TV45 ने कही, जहां-जहां की हमने दिखायी खबर वहीं-वहीं पड़ा ED का छापा, देखिए Exclusive

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.