”शिक्षा मंत्री Baijnath Ram को लिखित आवेदन देने के बाद भी नहीं चालू हुआ विद्यालय”

Latehar News :लातेहार जिला के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत बिजरा गाव में करीब 8 किलोमीटर तक बनने वाले सड़क का शिलान्यास करने पहुँचे शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम (Baijnath Ram) का ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया, कहा पहले शिक्षा फिर सड़क का शिलान्यास होगा दरसल बिजरा गाँव मे करीब 8 वर्षो से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजरा बंद पड़ा है।

बच्चों के लिए विद्यालय कब खुलेगा?

जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिले के उपायुक्त एवं सूबे के शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम (Baijnath Ram) को लिखित आवेदन दी लेकिन उनके द्वारा आस्वाशन के अलावा अब तक ग्रामीणों को कुछ हासिल नही हुआ लेकिन जब शिक्षा मंत्री को आवेदन देने के बाद भी पहल नही की गई तो रविवार को सड़क का शिलान्यास करने बिजरा गाँव पहुँचे मंत्री बैजनाथ राम से ग्रामीणों ने पूछा हमारे बच्चों के लिए विद्यालय कब खुलेगा. तो उन्होंने रघुवरदास दास पर तंज कसते हुवे कहा कि विद्यालय तो रघुवरदास ने बंद किया है फिर भी हम प्रयास कर रहे है लेकिन जब ग्रामीणों ने विद्यालय चालू होने का समय सिमा पूछा तो मंत्री जी आग बबूला होकर कहा कि हम तुम्हारा नौकर है जिसके पास जाना है जाव ये सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शिक्षा मंत्री का विरोध करने लगे…

यह भी पढ़े: विधायक Badal Patralekh ने करोड़ की लागत से पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास


पहले शिक्षा फिर सड़क की मांग में अड़े ग्रामीण
बिजरा गाँव मे सड़क का शिलान्यास करने पहुँचे शिक्षा मंत्री से ग्रामीणों ने कहा कि अभी हमारे गाँव मे शिक्षा के लिए विद्यालय चालू करवाना बेहद जरूरी है और पहले हमलोगों को विद्यालय चालू हो उसके बाद में सड़क का शिलान्यास किया जाय
गाँव में करीब 1200 की आबादी है जिसमे लगभग 250 बच्चे थे इस विद्यालय में पढ़ते थे, गाँव की आबादी करीब 1200 की है जिसमे 250 बच्चे का नामांकन था विद्यालय में जामुन टोला, हाटाटोंगरी, छोटा रोहन, बरवा टोली एवं बिजरा के बच्चे आकर आठवीं तक कि शिक्षा ग्रहण करते थे लेकिन विद्यालय मर्ज हो जाने से सुविधा के अभाव में पढ़ाई से वंचित है


इस बार विधानसभा चुनाव का ग्रामीण करेंगे बहिस्कार

ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग अपने क्षेत्र से नेता को जिताकर भेजते हैं अभी हमारे ही क्षेत्र से माननीय बैजनाथ राम शिक्षा मंत्री बने है लेकिन बच्चों के लिए विद्यालय चालू नही हो पा रहा है । अगर हमारी समस्या नही सुनी जाती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव का हमलोग सभी ग्रामीण बहिस्कार करेंगे।

दिलीप कुमार की रिपोर्ट

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.