ऑनलाइन क्लासेज का दौर जब से शुरू हुआ है। तब से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के टीचर पैदा हो गए हैं। अब ऐसे ने समस्या ये है कि ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले तो टीचर्स दुनिया भर के हैं, लेकिन आप उन सबमें क्या अलग कर सकते हैं, ताकि आप फेमस हो जाएं, तो इसके लिए लोगों ने कई तरीके ढूंढ निकाले हैं। जिससे वे सोशल मीडिया से लेकर हर जगह फेमस हो जाएं।
यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कोई गाना गाते हुए पढ़ा रहा है तो कोई भोजपुरी स्टाइल में पढ़ा रहा है। हद तो तब हो गई जब एक महिला शिक्षक अंडरवियर पहने यूट्यूब पर क्लास लेने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब इसी होड़ में शामिल एक और गुरुजी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। जो अपने छात्रों को हनुमान जी बनकर उन्हें IAS का कोर्स पढ़ा रहे हैं।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इस मास्टर पर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाने लगे। लोग का कहना है कि इस तरह के ढोंगी टीचर अपना धंधा-पानी चलाने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं और भगवान का भी अपमान कर रहे हैं।
बजरंगबली बने इस शिक्षक का वीडियो @SuryalMiss नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया है। सोशल साइट एक्स पर इस शिक्षक की तस्वीर पोस्ट करते हुए जैकी यादव @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने अपनी टिप्पणी दी है। वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 3200 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने अलग-अलग कमेंट भी किया है।
यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल की सप्लाई रोकने से Jharkhand में आलू के दाम बढ़े, व्यापारियों की हड़ताल की धमकी