भारत बंद का झारखंड में दिख रहा हैं असर, बोकारो में चक्का जाम

Bokaro News : एससी एसटी मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी आरक्षण को वर्गीकृत किए जाने के फैसले को लेकर आज भारत बंद (Bharat Bandh )का ऐलान किया है किसको लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

भारत बंद को देखते हुए पार्टी के नेता और एससी एसटी मोर्चा के लोग सड़क पर उतरकर आगजनी कर इसका विरोध कर रहे हैं। बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक में एससी एसटी मोर्चा जेएमएम कांग्रेस सहित अन्य दालों के लोग सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद करते हुए सड़क को जाम कर दिया है।

बोकारो जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में बंद का असर देखा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कानून को उपवर्गीकरण किया जाने के फैसले को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया जा रहा है। सड़क पर उतरे लोग इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.