बड़ी खबर: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

Spread the love

‘एक देश-एक चुनाव’ (One Nation One Election) की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस विधेयक को जल्द ही संसद के पटल पर भी रखा जा सकता है।

ज्ञात हो वर्तमान में देश के भीतर राज्यों के विधानसभा चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं, जबकि लोकसभा के चुनाव भी अलग समय पर ही होते हैं। हालांकि सरकार का उद्देश्य 100 दिनों के भीतर शहरी निकाय और पंचायत चुनावों के साथ-साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना है। फिलहाल इसी से जुड़े प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।

यह भी पढ़े: दिखने लगा पुष्पा-2 का साइड इफेक्ट, युवक का कान चबा गया शख्स

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.