Bihar में पुल गिरने का सिलसिला अभी भी चला हुआ है। परंतु पुल गिरने के साथ-साथ अब सड़के भी धरती में समाने लगी है।
जनता अब इन बातों के लिए तवज्जो भी नहीं करते क्योंकि जब सिर्फ हवा और पानी के हल्के दबाव से विशाल पुल गिर सकते हैं तो फिर ऐसे में डीएम कार्यालय के समीप अगर सड़क धरती में समा जाए तो इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं करेगा। फिलहाल ताजा मामला बेगूसराय जिले के मुख्य शहर स्थित डीएम कार्यालय के समीप का है।
Bihar News: डीएम कार्यालय बरसात में पानी पानी हो जाता है
इस प्रकरण में लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही लाखों रुपए खर्च कर इस सड़क को दोबारा से बनाया गया था। परंतु आज यह सड़क 1 से 2 फीट टूटकर पूरी रूप से धरती में समा गई। लोग इसे भ्रष्टाचार का नतीजा कह रहे हैं। सड़क हंसने के पश्चात लोगों को आने-जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब बारिश होती है तो पूरा डीएम कार्यालय पानी में डूब जाता है।
यह भी पढ़े: गुमला के पालकोट में किया गया राहुल गांधी का पुतला दहन
मजबूरन पदाधिकारी को एपीआइ इज्जत बचाने के लिए पंप से पानी खिंचवाना पड़ता है परंतु यह भी कोई काम का नहीं होता है। अभी तो बारिश ने दस्तक ही दी है, और हालात ऐसे हैं कि सड़क पर जल जमाव भी नहीं हुआ इससे पूर्व ही सड़क धरती में समा गई। और अभी पूरी बरसात भी बाकी है।
Bihar News: इस मामले की जांच हो और अधिकारियों पर हो करवाई
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सरकारी रुपया जरूर है परंतु यह रुपया पब्लिक का है यह पैसे हम उन्हें टैक्स में देते हैं। ऐसे में इस मामले की जांच हो और इस भ्रष्टाचार में संलिप्प्ट अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।