Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह हुई कैबिनेट की बैठक में 25 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में सभी मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस राशि से राज्य की 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडपों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर लगी मुहर।@NitishKumar @BiharCabinet #BiharCabinetDecisions#BiharCabinetSecretariatDept#BiharCabinetDecisions2025https://t.co/IM4z7KVU5Z
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 9, 2025
सुरक्षा को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। 176 नए थानों में सीसीटीवी लगाने के लिए 280 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि 1 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी। इसके लिए 345 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है।
Also Read: Bihar News: आरा में जर्जर सड़क से लोग परेशान, आए दिन हो रही घटनाएं
बैठक में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी हरी झंडी दी गई। इस निर्णय के बाद राज्य के युवाओं को नीति निर्माण और प्रशासनिक सुधारों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने राजस्व कर्मचारियों के 8463 पदों को मंजूरी दी है। 3303 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है।