Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अधेर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

On: June 10, 2025 8:02 AM
Follow Us:
मुजफ्फरपुर में अधेर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
---Advertisement---

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज हाई स्कूल के पास एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान अहियापुर पंचायत के भठंडी गांव निवासी बबन राय के पुत्र अजय पटेल के रूप में की गयी.

सूचना के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची साहेबगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गयी.ग्रामीणों ने बताया कि बीच सड़क पर एक बेहोश व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा तो पास के एक पेड़ की छांव में बेहोश व्यक्ति को रखा गया और तुरंत इसकी सूचना सीएचसी को दी गयी.

जहां से अस्पताल की एंबुलेंस आई और उसमें बैठे नर्सिंग स्टाफ ने बेहोश व्यक्ति को अस्पताल नहीं पहुंचाया बल्कि खुद जांच करने के बाद बेहोश व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह खाली एंबुलेंस लेकर लौट गये.जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी.

एसआई प्रियंका झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और संदिग्ध परिस्थिति शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया और बताया कि मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Also Read: पति की हत्या में संदिग्ध Sonam Raghuwanshi को मेघालय पुलिस लेकर गई शिलांग

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment