Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

बक्सर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: करीब 200 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार

On: April 27, 2025 10:03 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Buxar: बक्सर जिले में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से करीब 200 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

जानकारी के अनुसार, वीर कुंअर सिंह सेतु चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने भरौली से बक्सर स्टेशन की ओर ले जाई जा रही एक बड़ी खेप को पकड़ा। ई-रिक्शा से शराब की ढुलाई कर रहे सुमित जॉन नामक व्यक्ति के पास से 22 पेटी देशी शराब (ब्रांड- ब्लू लाइम) बरामद की गई। बरामद शराब की मात्रा कुल 198 लीटर थी, जो 200 मि.ली. के पैक में थी। उत्पाद विभाग ने मौके पर ही ई-रिक्शा सहित शराब जब्त कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, एक अन्य कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर जासो रोड से एक बाइक सवार सुबास राम को पकड़ा गया। उसके पास से 8PM ब्रांड की 10 टेट्रा पैक बोतलें (प्रत्येक 180 मि.ली.) बरामद की गईं। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।

Also Read: बोकारो में बाबूलाल मरांडी का बड़ा हमला: हफीजुल हसन को मंत्री पद से हटाने की मांग

उत्पाद विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शराबबंदी कानून के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए विभाग लगातार सतर्क है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध शराब के व्यापार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद शराब की तस्करी और खपत के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment