Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Chhapra News: नेथुआ गांव में दबंगों ने दलित परिवार पर किया हमला

On: June 28, 2025 6:51 PM
Follow Us:
नेथुआ गांव में दबंगों ने दलित परिवार पर किया हमला
---Advertisement---

Chhapra News: बिहार के सारण जिले से दलित उत्पीड़न का एक और चिंताजनक मामला सामने आया है. मढ़ौरा प्रखंड के सलीमापुर पंचायत स्थित नेथुआ गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार पर न सिर्फ हमला किया बल्कि उनके झोपड़ीनुमा घर में आग भी लगा दी.

घटना शुक्रवार देर रात की है, जब बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों, जिनमें सुमित राय, करण कुमार, मुन्ना राय, मदन राय, नागेंद्र राय, उत्तम राय, विजय राय समेत कुल 14 लोग शामिल थे, ने प्रभाती देवी के घर पर हमला बोल दिया.

गौर थाने में दिए आवेदन में प्रभाती देवी ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे, गाली दी और उनके पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा. इस घटना में दलित पक्ष के कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ितों का कहना है कि जाते-जाते दबंगों ने उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी, जिससे उनका सारा सामान जलकर राख हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गौर थाना प्रभारी बाजीगर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को चोटें आयी हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Also Read: Buxar News: पूरे भारत में पहली बार बिहार के बक्सर में मोबाइल ई-वोटिंग की हुई शुरुआत

मुकुंद कुमार सिंह छपरा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment