Bihar News: बिहार के CM Nitish Kumar ने बुधवार को राज्य के निर्माण मजदूरों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की। इस दौरान लगभग 16 लाख मजदूरों के बैंक खातों में सीधे 5-5 हजार रुपये भेजे गए। कुल 802 करोड़ रुपये की यह राशि मजदूरों के परिवारों को आर्थिक सहारा देने और उनकी आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदान की गई है।
आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 5000 रुपए प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत 802 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि का हस्तांतरण किया तथा… pic.twitter.com/1fgGGdkhdb
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूर ही राज्य की प्रगति और बुनियादी ढांचे की असली नींव हैं। ऐसे में सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि उन्हें समय-समय पर मदद और सहयोग दिया जाए।
युवाओं के लिए नया अवसर – सीएम प्रतिज्ञा योजना वेब पोर्टल से जुड़ेंगे इंटर्नशिप के मौके: CM Nitish Kumar
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम प्रतिज्ञा योजना का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को विभिन्न विभागों और संस्थानों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री का कहना था कि बिहार के छात्र-छात्राओं को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि प्रायोगिक अनुभव भी मिलना चाहिए ताकि वे आने वाले समय में नौकरी या स्वरोज़गार के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।
पारदर्शिता और आधुनिक तकनीक के ज़रिए सीधे लाभार्थियों तक पहुँचेगी सुविधा
मजदूरों को दी जाने वाली राशि सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए भेजी गई। इस प्रणाली से बिचौलियों की भूमिका समाप्त होती है और पूरी सहायता राशि सीधे लाभार्थी तक पहुँचती है।
इसी तरह, प्रतिज्ञा योजना के लिए बनाया गया वेब पोर्टल पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी होगा, जिससे हर इच्छुक युवा आसानी से आवेदन कर सकेगा और अपने पसंदीदा क्षेत्र में इंटर्नशिप का चयन कर पाएगा।
मजदूरों और युवाओं ने जताई खुशी, राहत और नए अवसर से बढ़ी उम्मीदें
निर्माण मजदूरों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि त्योहारों के समय मिली यह सहायता उनके परिवार के लिए बड़ी राहत है। वहीं, युवाओं ने भी प्रतिज्ञा योजना को सराहा और कहा कि इस तरह के अवसरों से उन्हें नए कौशल सीखने और रोजगार पाने की संभावनाएँ बढ़ेंगी।
बिहार सरकार का संदेश – मजदूरों और युवाओं को सशक्त किए बिना नहीं हो सकता विकास
नीतीश कुमार ने दोहराया कि राज्य का विकास तभी संभव है जब मजदूरों और युवाओं दोनों को सशक्त किया जाए। मजदूरों को आर्थिक सहयोग और युवाओं को कौशल विकास व इंटर्नशिप के अवसर देना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।