Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस केंद्र में सिपाहियों का नियुक्ति पत्र वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी नवनियुक्त 628 पुरुष एवं महिला सिपाहियों को मुख्य अतिथि तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी चंदन कुशवाहा द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया.
तथा कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व के साथ-साथ शराबबंदी से संबंधित शपथ दिलाई गई। इन नव नियुक्त सिपाहियों में 331 महिला सिपाही और 297 पुरुष सिपाही शामिल हैं। इस मौके पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एएसपी सहरियार अख्तर, एसडीपीओ सीमा देवी व विनीता सिन्हा, लाइन डीएसपी मदन प्रसाद मौजूद थे.
इस मौके पर मुजफ्फरपुर पुलिस केंद्र में मुख्य अतिथि डीआइजी चंदन कुशवाहा ने कहा कि कुल 628 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. मुजफ्फरपुर जिले में पदस्थापित किया गया है. बाद में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सभी नवनियुक्त आरक्षियों से कहा कि वर्तमान समय के अनुकूल तकनीकी ज्ञान रखने के लिए कंप्यूटर शिक्षा, एआई और डिजिटल तकनीक का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के बाद नियुक्ति पत्र पाने वाले महिला व पुरुष सिपाहियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लंबे समय के बाद इस पल का इंतजार था. नियुक्ति पत्र पाकर मैं, मेरा परिवार और समाज बहुत खुश है। हम इस पद का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे.
Also Read: Kaimur News: जनसुराज परिवर्तन यात्रा की शुरुआत रामगढ़ विधानसभा से हुई