Patna News: बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की छापेमारी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ग्रामीण कार्य विभाग में अधीक्षण अभियंता पद पर तैनात विनोद राय काले धन का कुबेर निकला। आरोप है कि उन्होंने छापेमारी से पहले पूरी रात 2 से 3 करोड़ रुपये नकदी को जला डाला।
आधी रात में नोट जलाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, इंजीनियर विनोद राय सीतामढ़ी से नोटों का जखीरा लेकर पटना पहुंचे थे। भनक लगते ही EOU की टीम उनके आवास पर पहुंची, लेकिन इंजीनियर की पत्नी ने रात में दरवाजा नहीं खोलने का बहाना बनाते हुए जांच टीम को रोक दिया। इस दौरान ऊपर के कमरे में विनोद राय नोट जलाते रहे।
अधजले नोट और नकदी बरामद
सुबह जब टीम घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां से करीब 39 लाख रुपये कैश बरामद किए गए। इसके अलावा लगभग 12.5 लाख रुपये के अधजले नोट भी मिले। घर के बाथरूम के पाइप और ड्रेनेज से भी जले हुए नोटों का मलबा निकाला गया।
Also Read: Jharkhand Weather Alert: झारखंड में लगातार बदल रहा मौसम, 14 जिलों में अलर्ट जारी
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
EOU ने विनोद राय और उनकी पत्नी को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार का अलग से मामला दर्ज किया जाएगा।