23 C
Ranchi
Friday, September 5, 2025

spot_img

Bhagalpur News: सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं सांस्कृतिक संवाद का भव्य आयोजन

Bhagalpur News: भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के श्री हनुमान भक्त मंडल भ्रमरपुर द्वारा मंगलवार को मां दुर्गा धर्मशाला परिसर में बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सह सांस्कृतिक संवाद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राम भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा के 11 पाठ से हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों ने जयकारों और भजन-कीर्तनों के साथ अपनी आस्था प्रकट की।

पाठ के बाद आयोजित सांस्कृतिक संवाद में भारतीय जीवन मूल्यों और परंपराओं को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा हुई। इसमें भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, योग, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, शुद्ध आहार और स्वस्थ जीवन शैली पर विशेष जोर दिया गया।वक्ताओं ने फास्ट फूड से दूर रहने और फल, हरी सब्जियां और भारतीय आहार अपनाने की अपील की।

Also Read: चीन तो यही चाहता था… अमेरिकी मीडिया में छाए PM Modi, ट्रंप को बनाया गया ‘विलेन’

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वदेशी एवं प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर समाज में स्वास्थ्य एवं संस्कृति दोनों को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
122,000SubscribersSubscribe

Latest News