Bhagalpur News: सबौर प्रखंड के सरधा गाँव में सूरत चौक से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएँ दिखाई दे रही हैं। एक तरफ सड़क का शिलान्यास हो रहा है और दूसरी तरफ सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
सड़क की मोटाई जहाँ पाँच इंच होनी चाहिए, वहीं कहीं तीन इंच तो कहीं चार इंच है। यानी सड़क निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं है। इसी वजह से आज ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया।
कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेजने की भी तैयारी कर ली है। उधर, सरधा पंचायत के मुखिया विपिन कुमार निराला ने गोराडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी और जेई से फोन पर संपर्क कर सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। इस अवसर पर मुखिया के साथ सरपंच राजकुमार साह, अवध सिंह, उमेश सिंह, विनय झा, संजय झा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री विभूति सिंह एवं आरटीआई सेल जिला सचिव श्री राजीव कुमार यादव ने भी इस सड़क का निरीक्षण किया और पाया कि वास्तव में सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमितताएं हैं।
Also Read: रांची: मंत्री इरफान अंसारी को धमकी देने वाला आरोपी डॉक्टर वाराणसी से गिरफ्तार
इस बीच, सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार के क्लर्क नीरज कुमार ने कहा कि गलती हुई है और मैं इसे स्वीकार करता हूं।